शेष ने मुझे बेवकूफ बनाने की कोशिश कभी
नहीं की ,मुझे बहुत सम्मान किया हमेशा . अपने और मेरे बच्चों को बहुत प्यार करते
हैं ,पति बहुत शानदार हैं .बोलने और लिखने में हमेशा सही शब्दों का प्रयोग करते हैं . ऐसा लगता है कि
जो शब्द उन्होंने प्रयोग किया है ,उससे बेहतर शब्द हो ही नहीं सकता था . मेरी
ज़िंदगी के सबसे कठिन दौर में वह हमेशा खड़े रहे . फायर इंजन की तरह रहे और यह
गारंटी थी कि हर परेशानी को रोकने की कोशिश करेंगे .मेरे लिए बहुत कुछ किया लेकिन
कभी एहसान नहीं जताया . जब भी मेरे ऊपर
उपकार किया तो मुझे लगता था कि उनसे उपकार लेकर मैंने उनपर बहुत कृपा की है .
No comments:
Post a Comment