आज आचार्य नरेंद्र देव का जन्मदिन है . ३१ अक्टूबर १८८९ के दिन उनका जन्म उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हुआ था. उनका बचपन का नाम अविनाशी लाल था .उनकी माता जी का नाम जवाहर देवी था और पिता का नाम था बलदेव प्रसाद .महामना मदन मोहन मालवीय, माधव प्रसाद मिश्र , डॉ गंगानाथ झा और बाल गंगाधर तिलक ने उनकी किशोरावस्था में उनको बहुत प्रभावित किया .उन्होंने १९११ में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बी ए पास किया और बनारस में क्वींस कालेज में नाम लिखा लिया . बाद में क्वींस कालेज का नाम बदलकर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय रख दिया गया था. वहां से १९१३ में एम ए किया और १९१५ में इलाहाबाद से कानून की पढाई की . फिर फैजाबाद में वकालत शुरू कर दिया .वे १९०६ में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में शामिल हुए थे जिसकी अध्यक्षता दादाभाई नौरोजी ने की थी.उसके बाद वे कांग्रेस में सक्रिय हो गए और बाद में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य हुए .
देश की राजनीति में आचार्य जी को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा जिसने कभी भी कोई गलत काम नहीं किया . आचार्य नरेंद्र देव् की जयन्ती पर उनकी स्मृति को प्रणाम .
No comments:
Post a Comment