Thursday, January 4, 2018

उत्तर कर्नाटक में किसानों का आन्दोलन ९०० दिन से लगातार जारी


शेष नारायण सिंह

बंगलूरू ,२ जनवरी . उत्तर कर्नाटक के गदग जिले के नारगुंड में चल रहे किसानों का संघर्ष ९०० दिन से अधिक से लगातार जारी है. महादायी नदी के पानी में  कर्नाटक के अधिकार को लेकर चल रहा आन्दोलन राज्य के इतिहास में सबसे अधिक समय तक चलने वाला किसान आन्दोलन है .किसानों ने नए साल पर संकल्प लिया है कि जब तक मामले का संतोषजनक हल नहीं हो जाता ,संघर्ष जारी रहेगा .
कर्नाटक रैयत सेना के अध्यक्ष वीरेश सोबरदमथ का कहना है कि किसानों की एक ही मांग है कि गोवा और महाराष्ट्र की ओर से कलसा-बन्दूरी नहर प्रोजेक्ट में पड़ रहे अड़ंगे का हल निकाल लिया जाए . जिससे ७.५ टी एम सी पानी  मलप्रभा नदी में डाला जा सके .कई दशक से सूखा पड़ रहा है और सरकार से किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है  . कर्नाटक रैयत सेना इस आन्दोलन की अगुवाई कार रही  है . वीरेश सोबरदमथ का कहना है कि २००९ की बाढ़ के बाद उत्तर कर्नाटक में जो सूखा  पड़ा उसने किसानों को तबाह कर दिया . पानी के बंटवारे को लेकर नेताओं की बेरुखी ने  किसानों को कहीं का नहीं छोड़ा है .उनका दावा है कि उनको संघर्ष का रास्ता  मजबूरी में अपनाना पड़ा है .  किसानों का दावा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की मांग पर सकारात्मक रुख अपनाया होता और गोवा ,महारष्ट्र और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों के बीच एक सर्वमान्य हल निकलवाया होता तो समस्या कभी की हल हो चुकी होती .

No comments:

Post a Comment