Sunday, May 13, 2018

कौन जवाहरलाल ?



आजकल बड़ा शोर है कि जवाहरलाल नाम के एक सज्जन को सरकार अपमानित कर रही है. यह सरासर गलत है . ऐसा नहीं है . किसी सज्जन को अपमानित नहीं किया जा रहा है . जिनका अपमान किया जा रहा है वे इलाहाबाद के मोतीलाल के बेटे थे . ठीक आदमी नहीं थे .कहीं भी कोई वारदात होती थी ,दरोगा जी उनको पकड़कर जेल में डाल देते थे. उनको बार बार जेल जाना पड़ा था . उनकी हिस्ट्रीशीट भी अंगेजों के ज़माने में बनी थी . अब आप ही बताइये इस जेल याफ्ता , और रिपीट आफेंडर को क्यों सम्मान दिया जाए. बताते हैं कि इस इलाहाबाद वाले जवाहरलाल ने दिल्ली की सत्ता भी हथिया ली थी.
अब हम देशवासियों ने तय किया है कि जो लोग भी अंग्रेजों की जेल में बंद रहे होंगे , उनको और उनके वंशजों को कभी भी सत्ता पर काबिज़ नहीं होने देंगे. अब सत्ता ऐसे लोगों को ही दी जायेगी जिनके बारे में अंग्रेजों ने अच्छे चाल-चलन का सर्टिफिकेट दे दिया होगा या उन सच्चरित्र लोगों के राजनीतिक उत्तराधिकारियों को मौक़ा देंगें .अगर आप को इन बातों से कोई परेशानी है तो आप आराम से पाकिस्तान जा सकते हैं

No comments:

Post a Comment