आज भारत छोड़ो आन्दोलन प्रस्ताव के 76 साल हो गए .भारत छोड़ो आन्दोलन ने देश की आजादी को सुनिश्चित किया था. महात्मा गांधी इसके नेता थे. आठ अगस्त १९४२ के दिन इस आन्दोलन का प्रस्ताव जवाहरलाल नेहरू ने लिखा था और उन्होंने ही कांग्रेस के विचार के लिए प्रस्तावित किया था. प्रस्ताव की शब्दावली निम्नलिखित है ,":
'"The committee, therefore, resolves to sanction for the vindication of India's inalienable right to freedom and independence, the starting of a mass struggle on non-violent lines on the widest possible scale, so that the country might utilise all the non-violent strength it has gathered during the last 22 years of peaceful struggle...they [the people] must remember that non-violence is the basis of the movement."
इस प्रस्ताव का देश भर में स्वागत हुआ था लेकिन मुस्लिम लीग, हिन्दू महासभा ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , कम्युनिस्ट पार्टी और देसी राजाओं ने विरोध किया था .
इस प्रस्ताव का देश भर में स्वागत हुआ था लेकिन मुस्लिम लीग, हिन्दू महासभा ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , कम्युनिस्ट पार्टी और देसी राजाओं ने विरोध किया था .
No comments:
Post a Comment