शेष नारायण सिंह
आज़ादी की लड़ाई की एक और विरासत को दिल्ली के रोहिणी इलाके में दफ़न किया जा रहा है . जंगे-आज़ादी के दौरान हमारे नेताओं ने कभी यह अहसास नहीं होने दिया कि वे हिन्दुओं की आज़ादी के लिए लड़ रहे हैं क्योंकि वे भारत की आज़ादी के लिए लड़ रहे थे . अंगेजों की पूरी कोशिश थी के भारत को हन्दू और मुसलमान के बीच खाई के ज़रिये अलग कर दिया जाए लेकिन वे कामयाब नहीं हुए. कोशिश पूरी की लेकिन सफलता हाथ नहीं आई. उस काम के लिए उन्होंने दो संगठन खड़े किये . कभी कांगेस का ही हिस्सा रही मुस्लिम लीग को जिन्ना और लियाक़त अली के नेतृत्व में झाड़ पोछ कर भारत की आज़ादी के खिलाफ मैदान में उतारा और अंग्रेजों से माफी मांग चुके वी डी सावरकर का इस्तेमाल करके हिन्दू धर्म से अलग एक नयी विचारधारा को जन्म दिया जिसे हिंदुत्व कहा गया . सावरकर ने खुद बार बार कहा है कि हिंदुत्व वास्तव में एक राजनीतिक विचारधारा है . बहरहाल १९२४ में सावरकर की किताब , हिंदुत्व छप कर आई और १९२५ में अंग्रेजों ने नागपुर के एक डाक्टर को आगे करके आर एस एस की स्थापना करवा दी. . मुस्लिम लीग तो अपने मकसद में कामयाब हो गयी . जब वह भारत की आज़ादी को नहीं रोक पाई तो उसने भारत का बँटवारा ही करवा दिया और पाकिस्तान की स्थपाना हो गयी. आज जब पाकिस्तान की दुर्दशा देखते हैं तो समझ में आता है कि कितनी बड़ी गलती मुहम्मद अली जिन्ना ने की थी. लगता है कि मुसलमानों को नुकसान पंहुचाने वाला यह सबसे बड़ा राजनीतिक फैसला था. आर एस एस वाले कोशिश करते रहे लेकिन अँगरेज़ उन्हें कुछ नहीं दे सका . बाद में उनके साथियों ने की महात्मा गांधी को मारा लेकिन उसके बाद वे पूरी तरह से राजनीतिक हाशिये पर आ गए. आज़ादी के आन्दोलन के नेताओं के उत्तराधिकारी कांग्रेस और सोशलिस्ट पार्टियों में आबाद हो गए लेकिन वे आज़ादी की लड़ाई वाले कांग्रेसियों जैसे मज़बूत नहीं थे लिहाजा बाद के वक़्त में आर एस एस और उस से जुड़े संगठन ताक़तवर होते गए और अब उनकी ताक़त का खामियाजा हर जगह राष्ट्र को ही झेलना पड़ रहा है .कहीं आर एस एस लोग वाले महिलाओं को पीट रहे हैं तो कहीं और कुछ कारस्तानी कर रहे हैं .
आर एस एस की ताज़ा दादागीरी का मामला दिल्ली का है . उत्तरी दिल्ली के छोर पर बसे उप नगर रोहिणी में कोई मस्जिद नहीं थी . वहां रहने वालों ने डी डी ए में दरखास्त देकर करीब ३६० वर्ग मीटर का एक प्लाट ले लिया .जून २००९ में डी डी ए ने दर्सगाहे-इस्लामिया इंतजामिया कमेटी को प्लाट पर क़ब्ज़ा दे दिया . सरकारी चिट्ठी में साफ़ लिखा था कि ज़मीन मस्जिद के निर्माण के लिए दी जा रही है लेकिन जब २६ जून २००९ को मस्जिद के निर्माण का काम शुरू हुआ तो भगवा ब्रिगेड के लोग वहां पंहुच गए और मार पीट शुरू कर दी. वे माइक लेकर आये थे और पूरे जोर शोर से मुसलमानों के खिलाफ ज़हर उगल रहे थे . शुक्रवार का दिन था और वहां नमाज़ पढ़ कर काम शुरू होना था लेकिन हिन्दुत्ववादी गुंडों ने तूफ़ान खड़ा कर दिया. एक मजदूर का गला काट दिया . बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी जान बचा ली गयी . दर्सगाहे-इस्लामिया इंतजामिया कमेटी को आर एस एस के इरादों की भनक लग गयी थी इसलिए उन्होंने पहले ही पुलिस वालों को चौकन्ना कर दिया था लेकिन मामूली संख्या में मौजूद पुलिस वालों को भी भीड़ ने मारा पीटा और काम रुक गया. तुर्रा यह कि पुलिस ने दर्सगाहे-इस्लामिया इंतजामिया कमेटी की ओर से एफ आई आर तक नहीं लिखा . जब इन लोगों ने कहा तो साफ़ मना कर दिया और कहा कि पुलिस ने अपनी तरफ से ही रिपोर्ट लिख ली है . वह रिपोर्ट हल्की थी , उसमें मजदूर के गले पर धारदार हथिआर से वार करने की बात का ज़िक्र तक नहीं किया गया था. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह बहुत ही शर्मनाक है. डी डी ए ने दर्सगाहे-इस्लामिया इंतजामिया कमेटी को सूचित किया कि मुकामी रेज़ीडेंट वेलफेयर अशोसिशन के विरोध के कारण मस्जिद निर्माण के लिए किया गया अलाटमेंट रद्द किया जाता है . यह नौकरशाही में भगवा ब्रिगेड की घुसपैठ का एक मामूली उदाहरण है . बहर हाल मामला माइनारिटी कमीशन में ले जाया गया और उनके आदेश पर एक बार फिर प्लाट तो मिल गया है लेकिन आगे क्या होगा कोई नहीं जानता . अब बात अखबारों में छप गयी है तो मुसलमानों के वोट के चक्कर में राजनीतिक पार्टियों के नेता लोग हल्ला गुला तो ज़रूर करेगें लेकिन नतीजा क्या होगा कोई नहीं जानता . आर एस एस के लोगों की कोशिश है कि ऐसे मुद्दे उठाये जाएँ जिस से साम्प्रदायिकता का ज़हर फैले और हिन्दू उनकी तरफ एकजुट हों .
यह देश का दुर्भाग्य है कि आज देश में धर्म निरपेक्षता की लड़ाई लड़ने वाला कोई संगठन नहीं है . आर एस एस की रणनीति है कि इस तरह के मुद्दों को उठाकर वे अपने आपको हिन्दुओं का नेता साबित कर दें . ठीक उसी तरह जैसे जिन्ना ने १९४६ में किया था. हुआ यह था कि जिन्ना ने मांग की कि देश की आज़ादी के बारे में फैसला लेने के लिए जो कमेटी बन रही है ,उसमें मुसलमानों का नामांकन करने का अधिकार केवल जिन्ना को होना चाहिए . महात्मा गाँधी, सरदार पटेल और नेहरू ने साफ़ मना कर दिया . नतीजा यह हुआ कि अपने कोटे के चार मुसलमानों को जिन्ना ने नामांकित किया जबकि कांग्रेस ने अपने कोटे से ३ मुसलमानों को नामांकित कर दिया . और जिन्ना का मुसलमानों का खैरख्वाह बनने का सपना धरा का धरा रह गया. बहरहाल जिस तरह से संघी ताक़तें लामबंद हो रही हैं वह बहुत ही खतरनाक है और देश की एकता को उस से ख़तरा है . कांग्रेस समेत सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक पार्टियों को चाहिए उसे फ़ौरन लगाम देने के लिए जागरूकता अभियान चलायें. भारत के संविधान में भी लिखा है कि इस देश में हर आदमी को अपने धर्म का पालन करने की आज़ादी है. और अगर रोहिणी के मुसलमान अपने धर्म का पालन न कर सके तो संविधान के अनुच्छेद २५ का सीधे तौर पर उन्लंघन होगा . अनुच्छेद २५ में साफ़ लिखा है कि भारत के हर नागरिक को अपने धर्म के पालन की पूरी आज़ादी है . इसलिए देश की आबादी के बीस फीसदी को हम उनके अधिकारों से वंचित नहीं रख सकते.
अच्छी पोस्ट
ReplyDeleteसर, कुछ सवालों के उत्तर देकर ही संघ या भाजपा को गलत सांप्रदायिक कहा जा सकता है-
ReplyDelete1- क्या ये सच नहीं कि नेहरू जी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के लिए संविधान में जोड़ी गई धारा 370 के विरोध में अलग हो कर जनसंघ की स्थापना की थी. यह धारा नेहरू जी ने जबरन और जल्दबाजी में जोड़ी गई थी.
2- पंडित दीनदयाल दी के जमाने में कश्मीर जाने के लिए परमिट की आवश्यकता पड़ती थी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की रहस्मयी मौत इसी के विरोध करने के दौरान हुई थी. जिस पर किसी न्यायिक जांच की आवश्कता तक न समझी गई.
3- अगर धारा 370 को हटाने की मांग अगर किसी के सांप्रदायिक बनाती है तो तो पूरा भारत सांप्रदायिक है.
4- राम मंदिर का मुद्दा आता है। यह मुद्दा कोई आज से नहीं चल रहा। आजादी के पहले से बाबरी मस्जिद के अस्तित्व की सार्थकता पर सवाल उठाए जाते रहे हैं। जो लोग बाबरी मस्जिद का नारा बुलंद करते हैं वे सांप्रदायिक नहीं हैं और राम का नाम लेने वाले सांप्रदायिक हैं। यह कहां का न्याय हैं? फिर राम सेतु वाले मामले में धर्म निरपेक्ष यूपीए सरकार सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दे चुकी है कि राम के अस्तित्व के कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है। यह एक तरह से पूरे हिंदू समाज का अपमान हैं। सांप्रदायिक उन्माद भड़काने का सीधा मामला प्रधानमंत्री और यह बयान देने वाली अंबिका सोनी पर बनता था. लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
5- क्या मक्का मदीना या वेटिकन के बारे में या उतनी दूर मत जाइए, अपनी जामा मस्जिद या दिल्ली की गोल मार्केट के चर्च के बारे में कुछ बोल दीजिए, हम सांप्रदायिक करार दे दिए जाएंगे. हिंदुओं का ऐसा कोई तीर्थ नहीं हैं जो सिर्फ हिंदुओं के लिए हों। हिंदू होना जब धर्म की बजाय जीवन जीने की एक पद्वति बताया जाता है तो सब तरफ ऐतराज होता है। हिंदुओं को हिंदू नाम किसी शास्त्र लिखने वाले ने नहीं दिया। विदेशी हमलावरों ने सिंधु नदी के आस पास रहने वाले लोगों को हिंदू कहा था। सर शायद खरोष्ठी लिपि में स को ह बोला जाता था और इस हिसाब से तो भारत में रहने वाला हर व्यक्ति जैसे भारतीय है वैसे ही हिंदू भी है। भाजपा और संघ परिवार किसी मौलाना या किसी फादर को त्रिपुंड तिलक लगाने के लिए नहीं कहता न उनसे हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए कहता है।
6- क्या दुनिया के किसी इस्लामी देश में हिंदुओं के लिए अलग से कानून है. मगर भारत में इस्लाम की धारणा और शरीयत का आदर करते हुए एक विशेष कानून बनाया गया हैं। हिंदू के लिए एक से ज्यादा शादी करना अपराध हैं लेकिन मुस्लिमों के लिए चार शादियां वैध हैं. यह भारत का संविधान है. इसकी संवैधानिकता पर विचार किया जा सकता है.
7- क्या ये सच नहीं है कि मुस्लिम लीग को साथ ले कर धर्म निरपेक्ष बनी रहने वाली कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को आजादी की लड़ाई में अपने साथ आने ही नहीं दिया। उसे डर था कि हिंदुओं का संगठन होने के नाते आंदोलन कांग्रेस के हाथ से निकल जाएगा। जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी और सरदार पटेल के साथ डॉक्टर हेडगेवार के पत्र व्यवहार इस बात के गवाह है.
8- पाकिस्तान में हिंदुओं और सिखों पर अत्याचार हो रहा है. उनकी तरफ से कोई और तो दूर हिंदुस्तान से कोई बोलने वाला नहीं है. और हमारे धर्मनिरपेक्ष सरकार कुछ बोलने के बजाय मुस्काराकर फोटो खिंचवा रही है.
9- किशनगंज लोकसभा सीट मुस्लिम मतदाता बहुल क्षेत्र है। कांग्रेस को छोड़िए, दुर्गा पूजा में लाइन में लग कर प्रसाद लेने वाले वामपंथियों से भी पूछ लीजिए कि उन्होंने कभी कोई गैर मुस्लिम उम्मीदवार वहां से खड़ा किया हो। भाजपा के शाहनवाज हुसैन धारा 370 का विरोध और राम मंदिर पर एक मान्य धारणा रखने वाली पार्टी के उम्मीदवार होने के बावजूद वहां से जीत कर आ चुके हैं.
10- संघ के स्वयं सेवक अगर घरबार छोड़ कर प्रचारक बन जाते हैं तो अपने आपको धर्म निरपेक्ष कहने वाले उन्हें फौरन सांप्रदायिक कह डालते हैं। संप्रदाय और जाति के नाम पर राजनीति करने की परंपरा कांग्रेस ने शुरू की और वामपंथियों से ले कर तथाकथित समाजवादी इसका पालन कर रहे हैं।
11- क्या ये सच नहीं है कि भूखे मर रहे पाकिस्तान को साठ लाख रुपए दिलवाने की वजह से नाराज नाथू राम गोडसे ने गांधी जी को गोली मारी थी। फिर जिन परिस्थितियों में देश का बंटवारा हुआ और आमजन मानस में जो गुस्सा था वो गांधी जी की मौत का कारण था. आरएसएस में जो लोग थे वो भी इसी देश के थे और सीधे संघ को दोषी ठहराना देना वही बात होगी जैसे भगत सिंह को फांसी की सजा न रूकवाने में गांधी जी को दोषी को ठहराया दिय़ा जाता है. उस समय क्य़ा परिस्थियां बनी थी कोई नहीं जानता और कुछ बातें इतिहास के गर्भ में आज भी हैं और फिर गांधी जी के प्रिय भजन में भी राम का नाम आता है तो क्या वो भी सांप्रदाय़िक थे.