Thursday, November 5, 2015

सरदार पटेल ने महात्मा गांधी के आजादी ले सपने को सही रूप दिया था



शेष नारायण सिंह 

आज गोधरा को एक अलग सन्दर्भ में याद किया जाता है लेकिन पंचमहल जिले के इस कस्बे में भारत की आज़ादी के इतिहास की सबसे दिलचस्प कहानी भी शुरू हुयी थी जब १९१७ में यहाँ गुजरात सभा  का राजनीतिक सम्मलेन हुआ था. सरदार तो उनको बाद में कहा  गया लेकिन १९१७ में वे बैरिस्टर वल्लभभाई पटेल थे जो अपने बड़े भाई विट्ठलभाई को वचन दे चुके थे कि वे राजनीति से दूर रहेगें. लेकिन अहमदाबाद में म्युनिसिपल चुनावों की राजनीति में दोस्तों के कहने से थोडा रूचि ले रहे थे .राजनीति से इस क़दर दूर थे कि जब महात्मा गांधी अहमदाबाद के गुजरात क्लब गए तो वल्लभभाई पटेल उनसे मिलने तक नहीं गए. लेकिन १९१७ में सरदार पटेल बिलकुल राजनीति में क़दम रखने के लिए तैयार थे . अहमदाबाद नगरपालिका की राजनीति के अलावा वे महात्मा गांधी की राजनीति से इतना प्रभावित हो चुके थे कि अपनी वकालत के साथ साथ भाषण वगैरह भी देने लगे थे .वे सितंबर १९१७ में महात्मा गांधी के स्वराज अभियान के लिए जनमत तैयार कर रहे थे . यह लग बात हिया कि तब तक वे महात्मा गांधी से मिले नहीं थी. उनकी मुलाक़ात अक्टूबर १९१७ में हुयी जब महात्मा गांधी गुजरात सभा के राजनीतिक सम्मलेन के लिए गोधरा पधारे .यहीं पर सरदार पटेल को गुजरात सभा का सचिव बनाया गया .बाद में इसी गुजरात सभा को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गुजरात इकाई यानी गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नाम दे दिया गया. इसी गोधरा में महात्मा गांधी ने देश की आज़ादी की लड़ाई की कई नई शुरुआतें कीं . इसके पहले  भारत में जितने भी राजनीतिक सम्मलेन होते थे ब्रिटेन के सम्राट के प्रति वफादारी का प्रस्ताव पास किया जाता था . महात्मा गांधी ने उस प्रस्ताव को फाड़कर फेंक दिया  और कहा कि इसकी ज़रूरत नहीं है . इसी गोधरा सम्मलेन में महात्मा गांधी ने कहा कि स्वराज तब तक नहीं आएगा जब तक कि किसानों को साथ नहीं लिया जाएगा इसलिए ज़रूरी है कि सभी लोग भारतीय भाषाओं में भाषण करें . लोकमान्य बाल  गंगाधर तिलक तो मराठी में बोले लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता मुहम्मद अली जिन्ना अंग्रेज़ी के अलावा किसी भाषा में बोलने को तैयार नहीं थी. महात्मा गांधी ने उनको  उनकी मातृभाषा  गुजराती में भाषण देने के लिए मजबूर कर दिया . जिन्ना की महात्मा गांधी से बहुत सारी नाराजगियों में एक नाराज़गी यह भी है क्योंकि बिलकुल अंग्रेज़ी परस्त बन चुके जिन्ना गुजराती में ठीक से  बोल नहीं पाते  थे. यह बात १९४४ में महात्मा गांधी ने अपने साथ बैठे लोगों को  बताई थी.  भारत की आज़ादी की लडाई में गोधरा का एक और महत्व है . वल्लभभाई पटेल के अलावा यहीं एक और राजनीतिक स्तम्भ को महात्मा गांधी ने अपने साथ ले लिया . १९१७ में ही एक  बेहतरीन वकील और लेखक महादेव देसाई को भी महात्मा गांधी ने अपने साथ ले लिया . सरदार पटेल और महादेवभाई देसाई की दोस्ती का भारत की आज़ादी में बहुत योगदान है .यह दोस्ती इसी गोधरा में गुजरात सभा के राजनीतिक सम्मेलन में शुरू हुयी थी और महादेव भाई देसाई के अंतिम समय १९४२ तक चली. महादेवभाई  महात्मा गांधी के साथ पूना के आगा खान पैलेस में गिरफ्तार किये गए थे और वहीं महात्मा जी की मौजूद्गी में उनकी मृत्यु हुयी थी . अहमदनगर जेल में बंद सरदार पटेल को जब यह खबर मिली तो  उन्हें बहुत तकलीफ हुयी थी.
गोधरा से महात्मा गांधी का साथ सरदारश्री को मिला और उसके बाद  वे रुके नहीं . जब गुजरात सभा को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी बना दिया गया तो वल्लभभाई उसके पहले अध्यक्ष हुए .सारे देश में उनकी राजनीतिक पहचान महात्मा गांधी के असहयोग आन्दोलन से बनी . इस आन्दोलन के शुरू होते ही वल्लभभाई ने गुजरात के लगभग सभी गाँवों की यात्रा की कांग्रेस के करीब ३ लाख सदस्य भर्ती किया और करीब १५ लाख रूपया इकट्ठा किया . सन १९२० के १५ लाख रूपये का मतलब आज की भाषा में बहुत ज़्यादा होता है. और यह सारा धन गुजरात के किसानों से इकठ्ठा किया गया था.  सरदारश्री के जीवन का वह दौर शुरू हो चुका था जिसके बाद उन्होंने गांधी जी की किसी बात का विरोध नहीं किया . कई मुद्दों पर असहमति ज़रूर दिखाई लेकिन जब फैसला हो गया तो वे महात्मा जी के फैसले के साथ रहे. असहयोग आन्दोलन के दौर में जब  गोरखपुर के चौरी चौरा में  किसानों ने पुलिस थाने में आग लगा दी तो महात्मा गांधी ने आन्दोलन वापस ले लिया. उनको  आशंका थी कि उसके बाद अंग्रेज़ी राज का दमनचक्र उसी तरह से चल पडेगा जैसे १८५७ के समय में हुआ था . कांग्रेस के बाकी बड़े नेता आन्दोलन  वापस लेने का विरोध करते रहे लेकिन वल्लभ भाई पटेल ने महात्मा गांधी का पूरा समर्थन किया. राजनीतिक कार्य के साथ उन्होने अपने एजेंडे में शराब, छुआछूत और जाती प्रथा के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया . गुजरात के तत्कालीन विकास में सरदार पटेल के इस कार्यक्रम का बड़ा योगदान माना जाता है .
१९२८ में गुजरात के कई जिलों में भयानक अकाल पड़ा लेकिन अंग्रेज़ी सरकार किसी तरह की रियायत देने को तैयार नहीं थी.  बारडोली में यह अकाल सबसे अधिक खौफनाक था .महात्मा गांधी का अहिंसा पर आधारित राजनीति का सिद्धांत असहयोग आन्दोलन के दौरान जांचा परखा जा चुका था. सरदार पटेल ने अहिंसा पर आधारित असहयोग आन्दोलन चलाकर अकालग्रस्त बारडोली में  एक स्थानीय असहयोग आन्दोलन शुरू किया . किसानों ने खेत का लगान देने से मना कर दिया . मूल असहयोग बारडोली में हुआ लेकिन गुजरात के कई इलाकों में सहानुभूति में आन्दोलन तैयार हो गया . सरकार भी जनता को कुचल देने पर आमादा थी . गिरफ्तारियां हुईं, ज़ब्ती हुयी लेकिन वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में आन्दोलन जोर पकड़ता गया . एक मुकाम ऐसा आया जब सरकार को मजबूर कर दिया गया कि वह आन्दोलन को समझौते के आधार पर ख़त्म करे. किसाओं की ज़मीन आदि सब वापस मिल गयी . इसी आन्दोलन में उनके साथियों ने वल्लभ भाई पटेल को  सरदार कहना शुरू कर दिया था . इसी आन्दोलन ने  भारत को  आज़ादी की लडाई का सरदार जिसने जिसने महात्मा गांधी को हमेशा समर्थन किया और जवाहरलाल नेहरू को वह सब करने का मौक़ा दिया जिससे वे महान बने. यहाँ यह ध्यान रखना पडेगा कि सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरु में बहुत अच्छी दोस्ती थी और जवाहरलाल अपने बड़े भाई सरदार पटेल की हर बात मानते थे . केवल एक बार नहीं माना जब नेहरू ने माउंटबेटन के चक्कर में आकर कश्मीर मसला संयुक्त राष्ट्र संघ के हवाले कर दिया . दुनिया जानती है कि नेहरू की वह गलती देश आज तक भोग रहा है .
महात्मा गांधी के सही मायनों में वारिस सरदार पटेल ही थे . १९२० से ३० जनवरी १९४८ तक सरदार पटेल ने महात्मा  गांधी की हर बात को स्वीकार किया था . यहाँ तक कि जब १९४६ में मौलाना आज़ाद के बाद कांग्रेस अध्यक्ष चुनने की बात आयी तो सब की इच्छा थी कि सरदार पटेल ही अध्यक्ष बनें क्योंकि १९४६ का अध्यक्ष ही आज़ाद भारत की सरकार का प्रधान मंत्री होता. कांग्रेस कार्यकारिणी में २६ सदस्य थे जिनमें २३ सरदार पटेल को अध्यक्ष बनाना चाहते थे . केवल जवाहरलाल नेहरू, मौलाना आज़ाद और रफ़ी अहमद किदवई उनके खिलाफ थे . चुनाव होना था .  सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू के बीच चुनाव होना था . बैठक शुरू हो गयी थी . लेकिन उसी बीच सरदार पटेल की बेटी  मणिबेन ने महात्मा गांधी की एक चिट्ठी लाकर सरदार को दे दी. सरदार ने  चिट्ठी पर एक नज़र डाली और उसको कुरते की जेब डाल लिया. उसके बाद उन्होने जवाहरलाल नेहरू का नाम प्रस्तावित कर दिया,  अपना नाम वापस ले लिया . जवाहरलाल नेहरू कांग्रेस के अध्यक्ष और बाद में वाइसराय के काउन्सिल के उपाध्यक्ष बने . समाजवादी  चिन्तक मधु लिमये अक्सर कहा करते थे कि अगर सरदार पटेल का पूर्ण सहयोग जवाहरलाल को न मिला होता तो  भारत वह न होता जो बन पाया . आज़ादी के बाद सरदार पटेल केवल सवा दो साल जीवित रहे लेकिन जो काम उन्होंने उस कालखंड में कर दिया वह बहुत सारे लोग कई  जिंदगियों में न कर पाते. देशी रियासतों को भारत में मिलाने का काम सरदार पटेल ही के बस की बात  थी , जिसको उन्होंने बखूबी पूरा किया . हैदराबाद के निजाम को दुरुस्त करने की प्रक्रिया में उन्होंने जवाहरलाल नेहरू को कई बार नज़रंदाज़ भी किया लेकिन निजाम को बदमाशी नहीं करने दिया . कश्मीर के मामले में भी सरदार पटेल ने वहां के राजा को साफ़ बता दिया कि जब तक भारत में विलय के दस्तावेज़ पर दस्तखत नहीं करोगे कबायली और पाकिस्तानी फौज के हमले से नहीं बचाएगें . वही हुआ. 
 आज़ादी के बाद से ही नेताओं और बुद्धिजीवियों का एक वर्ग सरदार पटेल मुस्लिम विरोधी और आर एस एस का हमदर्द बताता रहा है . उन लोगों की जानकारी के लिए यह बताना ज़रूरी है कि आर एस एस पर प्रतिबन्ध तो कई बार लगा लेकिन भारत के गृहमंत्री सरदार पटेल ने आर एस एस का संविधान लिखने के लिए उनके नेताओं को मजबूर किया था और उनके  सरसंघचालक को गिरफ्तार किया था . इतिहास सरदार पटेल को मुस्लिम दोस्त के रूप में भी याद रखेगा .जब भी सरदार का आकलन होगा उनको मुसलमानों सहित सभी भारतीयों  के  शुभचिंतक के रूप में याद किया जाएगा . सरदार पटेल महात्मा गांधी की धर्मनिरपेक्षता की समझ के असली वारिस थे .महात्मा गांधी ने अपनी पुस्तक 'हिंद स्वराज' में  देश की आजादी के सवाल को हिंदू-मुस्लिम एकता से जोड़ा है। उन्होंने लिखा है - ''अगर हिंदू माने कि सारा हिंदुस्तान सिर्फ हिंदुओं से भरा होना चाहिए, तो यह एक निरा सपना है। मुसलमान अगर ऐसा मानें कि उसमें सिर्फ मुसलमान ही रहें, तो उसे भी सपना ही समझिए। फिर भी हिंदू, मुसलमान, पारसी, ईसाई जो इस देश को अपना वतन मानकर बस चुके हैं, एक देशी, एक-मुल्की हैं, वे देशी-भाई हैं और उन्हें एक -दूसरे के स्वार्थ के लिए भी एक होकर रहना पड़ेगा।"
महात्मा गांधी ने अपनी बात कह दी और इसी सोच की बुनियाद पर उन्होंने 1920 के आंदोलन में हिंदू-मुस्लिम एकता की जो मिसाल प्रस्तुत की, उससे अंग्रेजी शासकों को भारत के आम आदमी की ताक़त का अंदाज़ लग गया । आज़ादी की पूरी लड़ाई में महात्मा गांधी ने धर्मनिरपेक्षता की इसी धारा को आगे बढ़ाया। लेकिन अंग्रेज़ी सरकार हिंदू मुस्लिम एकता को किसी कीमत पर कायम नहीं होने देना चाहती थी। उसने कांग्रेस से नाराज़ जिन्ना जैसे  लोगों की मदद से आजादी की लड़ाई में अड़ंगे डालने की कोशिश की और सफल भी हुए। बाद में कांग्रेसियों के ही एक वर्ग ने सरदार को हिंदू संप्रदायवादी साबित करने की कई बार कोशिश की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. भारत सरकार के गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 16दिसंबर 1948 को घोषित किया कि सरकार भारत को ''सही अर्थों में धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने के लिए कृत संकल्प है।" (हिंदुस्तान टाइम्स - 17-12-1948)।
सरदार पटेल को इतिहास मुसलमानों के एक रक्षक के रूप में भी याद रखेगा। सितंबर 1947 में सरदार को पता लगा कि अमृतसर से गुजरने वाले मुसलमानों के काफिले पर वहां के सिख हमला करने वाले हैं।सरदार अमृतसर गए और वहां करीब दो लाख लोगों की भीड़ जमा हो गई जिनके रिश्तेदारों को पश्चिमी पंजाब में मार डाला गया था। उनके साथ पूरा सरकारी अमला था और सरदार पटेल की बहन भी थीं। भीड़ बदले के लिए तड़प रही थी और कांग्रेस से नाराज थी। सरदार ने इस भीड़ को संबोधित किया और कहा, "इस शहर से गुजर रहे मुस्लिम शरणार्थियों की सुरक्षा का जिम्मा लीजिए ............ मुस्लिम शरणार्थियों को सुरक्षा दीजिए और अपने लोगों की डयूटी लगाइए कि वे उन्हें सीमा तक पहुंचा कर आएं।" सरदार पटेल की इस अपील के बाद पंजाब में हिंसा नहीं हुई। कहीं किसी शरणार्थी पर हमला नहीं हुआ.

आज उन्हीं सरदार पटेल का जन्म दिन है . सरदार आज होते तो १४० साल के होते.

No comments:

Post a Comment